• Home>
  • Gallery»
  • क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर

नेचर बहुत ही खूबसूरत होता है लेकिन कभी-कभी नेचर की खूबसूरत के साथ-साथ डरावना भी होता है आपने हमेशा सुना होगा कि कुछ जीव ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों की रक्षा करते हैं लेकिन क्या आपने यह सुना है कि कुछ मां या बाप ऐसे होते जो अपने बच्चे को ही खा जाते हैं। उनका यह बिहेवियर “कैनिबलिज्म” कहलाता है इन जानवरों का ऐसे करने के पीछे काफी ज्यादा काफी वजह हो सकती है जैसे की भूख। 


By: Anuradha Kashyap | Published: July 23, 2025 4:43:49 PM IST

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
1/8

ब्लैक विडो मकड़ी

इसमें फीमेल ब्लैक विडो मकड़ी प्रजनन के बाद पुरुष ब्लैक विडो मकड़ी को खा जाती है ऐसा करने के पीछे उनकी वजह होती है क्योंकि फीमेल को अंडे देने के लिए काफी ज्यादा पोषण की जरूरत होती है और मेल ब्लैक विडो मकड़ी इसका एक बहुत अच्छा सोर्स होता है।

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
2/8

हैमस्टर

जब भी हैमस्टर को लगता है कि उसके बच्चे को कोई परेशानी या फिर खतरा है तो वह अपने बच्चों को खा सकती है।

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
3/8

सैंड टाइगर शार्क

सेंड टाइगर शार्क के बच्चे मां के पेट में ही एक दूसरे को खाने लगते हैं इस दौरान वही बच्चा जन्म लेता है जो सबसे ज्यादा ताकतवर होता है और यह नेचर का एक बहुत ही अनोखा एग्जांपल हैं

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
4/8

लायन क्यूब्स

ग्रुप में आएं नए नर करते है बच्चो का शिकार अक्सर जब भी शेरों कि ग्रुप में कोई नया नर आता है तो वह पुराने पुरुष के बच्चों को मार देता है जिसके कारण फीमेल लायन प्रजनन के लिए तैयार हो जाती है।

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
5/8

बिच्छु

कई बिच्छू की प्रजातियाँ ऐसी होती है जिसमें वह अपने बच्चों को हमेशा अपनी पीठ पर रखते हैं लेकिन अगर उनको कई समय तक खाना ना मिले तो वह अपने बच्चों को ही खा लेते हैं यह उनके जीवित रहने का एक ही सहारा होता है।

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
6/8

हाथी सील

हाथी सील एक ऐसा जानवर है जिसके अगर दो बच्चे आपस में लड़ रहे हैं और बड़े बच्चें ने छोटे को मार दिया है तो मां उनमें से जो कमजोर होता है उसको मरने देती है।

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
7/8

मछलियों की कुछ प्रजातियाँ

कई बार कुछ मछलियां ऐसी होती हैं जो खुद के ही अंडों को खा जाती है ऐसा करने की वजह यह होती है कि उन्हें लगता हैं की उनके बच्चे सुरक्षित नहीं हैं या उनके लिए उन्हें खाना नहीं मिलता है तो अपनी अंडों को खा जाती है।

क्या है कैनिबलिज्म? नेचर में छुपे है डरावने सच, अपने ही बच्चों को खा जातें है ये जानवर - Photo Gallery
8/8

Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.