क्या आपने कभी सोचा है Wi-Fi गलत पासवर्ड पर भी पहले ‘Connecting…’ क्यों दिखाता है?
वाई-फाई कनेक्ट करते समय ‘Connecting…’ दिखना सामान्य है. कनेक्शन में पासवर्ड वेरिफिकेशन, ऑथेंटिकेशन, राउटर रिस्पॉन्स और IP मिलने जैसे कई स्टेप होते हैं. इसलिए तुरंत कनेक्शन या एरर दिखाई नहीं देता और यह सुरक्षा व तकनीकी प्रक्रिया का हिस्सा है.
वाई-फाई कनेक्शन सिर्फ पासवर्ड नहीं होता
इंटरनेट से जुड़ने में नेटवर्क खोज, राउटर से संपर्क, ऑथेंटिकेशन और IP मिलने जैसे कई स्टेप होते हैं, इसलिए तुरंत रिजल्ट नहीं आता.
ऑथेंटिकेशन एक मल्टी-स्टेप प्रोसेस है
पासवर्ड डालने के बाद पहले सिक्योर कनेक्शन और एन्क्रिप्शन कीज बनती हैं, उसके बाद ही पासवर्ड वेरिफाई होता है.
तुरंत एरर न दिखाना सिक्योरिटी का हिस्सा है
सुरक्षा कारणों से सिस्टम तुरंत ‘Wrong Password’ नहीं बताता, ताकि हैकर्स पासवर्ड गेस न कर सकें.
राउटर का बिजी या स्लो होना
अगर राउटर पर कई डिवाइस जुड़े हों या वो पुराना हो, तो जवाब देने में समय लगता है और ‘Connecting…’ दिखता रहता है.
गलत पासवर्ड पहले से सेव होना
डिवाइस अगर पुराना गलत पासवर्ड ऑटोमैटिक इस्तेमाल करता है, तो बार-बार कनेक्ट करने की कोशिश होती रहती है.
IP एड्रेस (DHCP) की समस्या
पासवर्ड सही होने के बावजूद अगर राउटर IP नहीं देता, तो कनेक्शन अगली स्टेप पर फेल हो जाता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम का अलग-अलग व्यवहार
Android, iOS, Windows और macOS सभी में Wi-Fi हैंडल करने का तरीका अलग होता है, इसलिए एरर देर से दिखता है.
‘Connecting…’ दिखना कोई बग नहीं
डिवाइस पहले पूरी कोशिश करता है कनेक्ट होने की, फेल होने पर ही एरर दिखाता है ये सामान्य तकनीकी प्रक्रिया है.