• Home>
  • Gallery»
  • दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’

दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’

World’s Most Poisonous Bird: पिटोहुई डाइक्रस (Pitohui dichrous) दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी है. जिसे छूने मात्र से आपके प्राण निकल जाएंगे. आइए जानते है इस खूबसूरत और जहरीली चिड़िया के बारे में  


By: Preeti Rajput | Published: December 15, 2025 1:28:08 PM IST

दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’ - Photo Gallery
1/6

दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा पक्षी होगा, जिसे देखकर आपको खुशी न हुई है. पक्षियों को देखते ही मन में हर्ष और उल्लास छा जाता है. लेकिन क्या आपको किसी ऐसे पक्षी के बारे में पता है जिसे छूते ही आपके प्राण निकल जाएं. जी हां दुनिया में ऐसा पंछी मौजूद है, जो सबसे अधिक जहरीला है.

दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’ - Photo Gallery
2/6

कहां पाए जाते हैं ये पक्षी?

पिटोहुई डाइक्रस जहरीले पक्षियों में से एक है. पिटोहुई डाइक्रस पक्षी समुद्र तल से लेकर पर्वत की ढलानों पर भी पाए जाते हैं. यह दुनिया के उन पंछियों में शामिल हैं, जिनके पंखों और शरीर पर जहर पाया जाता है. जिसे छूने से आपको सुन्नपन और लकवा भी हो सकता है. यह पक्षी काफी खतरनाक है, खासकर वैज्ञानिकों और बर्ड लवर्स के लिए.

दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’ - Photo Gallery
3/6

पिटोहुई डाइक्रस खुद नहीं करता जहर का निर्माण

पिटोहुई डाइक्रस खुद जहर का निर्माण नहीं करता है. बल्कि वैज्ञानिकों का मानना है कि वह इस जहर को खाने में शामिल होने कीड़ों से प्राप्त करता है. इन कीड़ों में बैट्राकोटॉक्सिन पाए जाते हैं, जो कई बार इतने जहरीले होते हैं कि छूने वाले की मौत हो सकती है.

दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’ - Photo Gallery
4/6

जान ले सकता है ये पक्षी

इस पक्षी को छूने से स्किन पर झुनझुनी या सुन्नपन का एहसास हो सकता है. इस पक्षी के बारे में न्यू गिनी के स्थानीय लोग पीढ़ियों से जानते हैं. वह इसे बेकार पक्षी करते हैं, क्योंकि इसे खाना जहरीला साबित हो सकता है.

दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’ - Photo Gallery
5/6

छोटे समूह में करते हैं यात्रा

दरअसल, यह पक्षी छोटे समूहों में यात्रा करते हैं. बीज और कीड़े-मकोड़े जैसे भोजन की तलाश में यह बाकि प्रजातियों के साथ मिल जाते हैं. ये बच्चों के पालन-पोषण में एक -दूसरे की मदद भी करते हैं.

दुनिया की सबसे जहरीली चिड़िया, जिसके अंदर कोबरा वाला जहर; छूते ही निकल जाएंगे ‘प्राण’ - Photo Gallery
6/6

चमकीले रंग चेतावनी का संकेत

पिटोहुई पक्षी का चमकीले रंग एक चेतावनी का संकेत है. वैज्ञानिक इसे अपोसेमेटिज्म कहकर पुकारते हैं. रीजेंट व्हिस्लर और नेप्ड बेलबर्ड को भी दुनिया का जहरीला पक्षी माना जाता है.