• Home>
  • Gallery»
  • 7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना

गाने तो हम सभी को पसंद है, लेकिन क्या आपको यह पता है कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा किस फिल्म में गाने है या फिर कौन सी ऐसी फिल्म है जिसके सबसे ज्यादा गाना है, तो आज चलिए जानते हैं कि ऐसी कौन-कौन सी फिल्में है जिसमें आपको 10- 15 से ज्यादा गाने मिल सकते हैं।


By: Komal Singh | Published: July 2, 2025 11:00:44 PM IST

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
1/9

देवदास

2002 में बनी यह शाहरुख खान की सबसे फेमस मूवी देवदास जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी। यह मूवी संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था, इस मूवी में काफी अच्छे-अच्छे किरदार थे इसमें माधुरी दीक्षित ऐश्वर्या राय और साथ ही साथ शाहरुख खान ने में लीड प्ले किया था इसमें कम से कम 10 गाने हैं जो एक से बढ़कर एक है।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
2/9

हम आपके हैं कौन

माधुरी दीक्षित और सलमान खान की सबसे फेमस मूवी हम आपके हैं कौन जो आज की करंट जेनरेशन को भी काफी ज्यादा पसंद आती है। और पहले भी लोग के ऊपर जादू चल देती थी। इसमें कम से कम 14 गाने हैं, इसमें ज्यादातर वेडिंग के ऊपर सारे गाने बनाए गए हैं । अगर हम गानों की बात करें तो इसमें दीदी तेरा देवर दीवाना, पहला पहला प्यार है, जूते दे दो जैसे काफी सारे गाने हैं।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
3/9

सिलसिला

सिलसिला एक रोमांटिक मूवी है जो 1981 में बनी थी और इसमें अमिताभ बच्चन के साथ-साथ रेखा भी नजर आई थी। इस मूवी में काम से कम 12 गाने जिसको कंपोज किया है, शिव हरि ने और इसके एक-एक फिल्म के गाने काफी ज्यादा फेमस है और लोगों को काफी ज्यादा बेहतरीन लगते हैं।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
4/9

ताल

लाल एक म्यूजिकल रोमांटिक मूवी है यह 1999 में बनी थी इसमें ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना ने रोल प्ले किया था और साथ ही साथ इसमें अनिल कपूर भी थे इसमें काफी सारे गाने हैं, जो लोग को काफी सारे पसंद आए थे। एक गाना था जिसका नाम था इश्क इश्क और दूसरा गाने का नाम था ताल से ताल मिला इस मूवी में और भी काफी बेहतरीन गाने हैं कम से कम इस मूवी में आपको 12 गाने सुनने को मिलेंगे।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
5/9

इंद्रसभा

इंद्रसभा मूवी काफी ज्यादा फेमस मूवी है, इसमें काफी सारे गाने और यह पहली बार शुरुआत हुई थी। जब गानों का पता चला था आलम आरा के के आने के अगले साल बाद ही यह मूवी भी रिलीज हो गई थी। इस मूवी में 70 से ज्यादा गाने थे और साथ ही साथ वह गाने 211 मिनट लंबे थे और यह फिल्म तमिल में बनाई गई थी।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
6/9

गली ब्वॉय

2019 में बनी यह फिल्म गली ब्वॉय जिसमें रणबीर सिंह के साथ आलिया भट्ट नजर आई थी। इस फिल्म में भी काफी सारे गाने है, इस फिल्म के गाने ज्यादातर स्ट्रीट रेप पर है, इसमें 18 गाने जिसका नाम है मेरे गली में शेर आया शेर आजादी और ऐसे काफी सारे गाने हैं जो इस मूवी में आपको देखने को मिल सकते हैं।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
7/9

जोगन

दिलीप कुमार की यह सबसे फेमस फिल्म जो हिंदी सिनेमा में अपना जादू भी खेल देती है, यह मूवी कोई और नहीं जोगन है यह 1950 में रिलीज हुई थी और इसमें कम से कम 15 गाने जो की बोलो सी रानी ने गए हैं। इस फिल्म का सबसे हिट गाना है घूंघट के पट खोल यह गाना काफी ज्यादा लोगों को पसंद आया था इस मूवी में छोटा सा रोल है।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
8/9

बाजीराव मस्तानी

2015 में बनी यह मूवी जो हमारे इतिहास के ऊपर बनाई गई है ,यह भी रोमांस पर बेस्ड है और इसे संजय लीला भंसाली ने बनाया है इसमें में लीड रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को दिखाया गया है। इस मूवी में भी 10 गाने जो सारे के सारे काफी ज्यादा आईकॉनिक है एक-एक गाने में प्रियंका चोपड़ा ने और साथ ही साथ दीपिका पादुकोण ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

7 Film Have Most Songs: जानें कौन सी हैं वो फिल्में जिसमें है, सबसे ज्यादा गाना - Photo Gallery
9/9

मोहब्बतें

यश चोपड़ा की यह मूवी जिसमें काफी सारे नए हीरो हीरोइंस ने डेब्यू किया था। इसमें अमिताभ बच्चन शाहरुख खान ऐश्वर्या राय जैसे बड़े-बड़े कलाकार थे इस मूवी में काम से कम 8 गाने थे जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए थे। यह सारे गाने रोमांटिक बेस्ड थे और इसने सिनेमा हॉल में धमाल मचा दिया था।


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. inkhabar इसकी पुष्टि नहीं करता है.