Inkhabar Hindi News

भारत में मौजूद है दुनिया का सबसे अमीर गांव, हर घर में बसते हैं करोड़पति!

भारत में मौजूद है दुनिया का सबसे अमीर गांव, हर घर में बसते हैं करोड़पति!

गुजरात के माधापार को दुनिया का सबसे अमीर गांव माना जाता है.

इस गांव में हर घर में लखपति या फिर करोड़पति रहते हैं.

यहां स्थानीय बैंकों में लोगों के करीब 5 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा जमा है. 

माधापुर में करीब 92,000 निवासी और 7,600 परिवार रहते हैं. 

इस गांव में करीब 17 बैंक की ब्रांच है, जिसमें करीब 5,000 करोड़ रुपए जमा हैं.

माधापुर में कई परिवारों के रिश्तेदार विदेशों में रहते हैं. जैसे- अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका और खाड़ी देश.

माधापार की उत्पत्ति 12वीं शताब्दी में हुई थी,इसकी स्थापना कच्छ के मिस्त्री समुदाय ने की थी.

इस गांव में स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बैंक, पार्क और अच्छी सड़कें सभी जरूरत की चीजें मौजूद हैं. 

Read More