क्या पैर पर पैर रखकर सोने से घटती है उम्र? जानें धर्म और ज्योतिष क्या कहते हैं?
हिंदू धर्म में एक पैर पर पैर रखकर सोना या बैठना अशुभ माना जाता है.
आइए जानें कि त्रिभंगी मुद्रा में बैठना या बैठना क्यों गलत है.
हिंदू धर्म में कई मान्यताएं, नियम और आदतें हैं जो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती हैं.
ऐसी ही एक आदत है एक पैर पर पैर रखकर सोना या बैठना. शास्त्रों में इस आदत को बुरा माना गया है. आइए जानें इसके पीछे का धार्मिक कारण.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण अपने पैर में एक रत्न धारण करते थे, जो हमेशा चमकता रहता था.
एक दिन, भगवान कृष्ण त्रिभंगी मुद्रा में पैर पर पैर रखकर विश्राम कर रहे थे. एक शिकारी ने रत्न को हिरण की आंख समझकर तीर चला दिया, जो कृष्ण के पैर में जा लगा.
मान्यताओं के अनुसार, इसी तीर के कारण कृष्ण वैकुंठ चले गए थे
तब से, यह मान्यता सामाजिक रूप से फैल गई है कि एक पैर पर पैर रखकर सोने से आयु कम होती है. इसलिए घर के बड़े-बुजुर्ग भी पैर पर पैर रखकर सोने से मना करते हैं.
ऐसा भी माना जाता है कि इस आदत से भगवान का आशीर्वाद छिन जाता है और आर्थिक तंगी भी आ सकती है.