✕
Dec 03, 2025
Karishma-upadhyay
ये हैं दुनिया के वो 5 अनोखे देश, जहां नहीं है एक भी एयरपोर्ट!
ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के बीच में स्थित इस यूरोपीय देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.
लिस्टेंस्टीन-
हालांकि, लिस्टेंस्टीन में एक हेलीपोर्ट जरूर है, यहां से नजदीकी एयरपोर्ट स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख हवाई अड्डा है.
दरअसल ये भी यूरोप में ही स्थित एक देश है, जिसे यूरोप का सबसे पुराना गणराज्य भी माना जाता है.
सैन मैरिनो-
बता दें कि सैन मैरिनो में फिलहाल कोई एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन यहां एक हेलीपोर्ट और एक छोटा सा एयरफील्ड जरूर है.
ये यूरोप का छठा सबसे छोटा और दुनिया का 16वां सबसे छोटा देश है, जो करीब 468 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
अंडोरा-
इस देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं हैं, लेकिन इनके पास तीन प्राइवेट हैलीपैड जरूर है, जहां से सबसे करीबी एयरपोर्ट स्पेन में है.
ये पश्चिमी यूरोप का एक छोटा सा देश है, जिसे दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश माना जाता है.
मोनाको-
फ्रांस और इटली के बीच स्थित इस देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है, हालांकि यहां का नजदीकी एयरपोर्ट फ्रांस में है.
ये दुनिया का सबसे छोटा देश है, जो ईसाई धर्म के प्रमुख संप्रदाय रोमन कैथोलिक चर्च का केंद्र है.
वेटिकन सिटी-
दरअसल ये देश इतना छोटा है, कि यहां एयरपोर्ट बनाने की जगह ही नहीं है, इसलिए यहां कोई एयरपोर्ट नहीं है.
Read More
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!
रोजाना सुबह खाली पेट पीएं किशमिश का पानी, सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे!
ये हैं भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें, जो आत्माओं का है डेरा!
अब फेंकने की जरूरत नहीं, बस मूली के पत्तों से बनाएं कुरकुरे और मजेदार पकौड़े!