✕
ये हैं भारत की 7 फेयरीटेल ट्रैवल डेस्टिनेशन, जहां के खूबसूरत नजारे जीत लेंगे आपका दिल!
Karishma-upadhyay
Nov 24, 2025
Nov 24, 2025
Karishma-upadhyay
ये हैं भारत की 7 फेयरीटेल ट्रैवल डेस्टिनेशन, जहां के खूबसूरत नजारे जीत लेंगे आपका दिल!
आजकल के समय में हर कोई ऐसी जगहों पर घूमना चाहता है, जो बेहद शांत हो और नजारा किसी फेयरीटेल से कम न हो.
ऐसे में आइए आज हम आपको भारत की 7 ऐसी फेयरीटेल ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
इसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है, जो हरे-भरे मैदान, देवदार के जंगल और शांत झील के लिए काफी फेमस है.
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश-
बर्फ से ढके पहाड़ और ट्रैकिंग के लिए मशहूर ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जादुई जगह से कम नहीं है.
चोपता, उत्तराखंड-
रंग-बिरंगे फूलों से सजी ये घाटी मानो किसी जादुई बगीचे की तरह है, जहां हर कदम पर खूबसूरती बिखरी है.
वैली ऑफ फ्लॉवर्स, उत्तराखंड-
ऊंचे पहाड़ों पर घुमावदार सड़कें और बर्फीले नजारे इसे एक रहस्यमय और रोमांचक टूरिस्ट प्लेस बनाते हैं.
जुलुक, सिक्किम-
धौलाधार पर्वत श्रृंखला के बीच स्थित ये ट्रेकिंग पॉइंट तारों भरी रात और पहाड़ों की शांति का अद्भुत संगम है.
त्रिउंड, हिमाचल प्रदेश-
ये नॉर्थ ईस्ट का एकमात्र हिल स्टेशन है, जहां झीलें, पहाड़ और जनजातीय संस्कृति मिलकर एक अनोखा अनुभव देते हैं.
हाफलोंग, असम-
बर्फीली नदियां, ऊंचे पहाड़ और मजेदार ट्रेक इसे रोमांच और जादू से भरपूर बनाते हैं.
जांस्कर घाटी, लद्दाख-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!