Inkhabar Hindi News

किसी जन्नत से कम नहीं मध्य प्रदेश के ये 5 झरने, प्राकृतिक प्रेमियों के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन!

दरअसल मध्य प्रदेश न केवल अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए, बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है.

यहां कुछ खास जगहें भी हैं, जो केवल टूरिस्ट प्लेस ही नहीं, बल्कि प्रकृति की गोद में शांति और सुकून पाने के लिए भी बेस्ट हैं.

ऐसे में अगर आप भी मध्य प्रदेश में रहते हैं या दोस्तों और परिवार के साथ यहां घूमने का प्लान बना रहा हैं.

तो आइए आज हम आपको ऐसे 5 झरनों के बारे में बताते हैं, जो किसी जन्नत से कम नहीं हैं.

नर्मदा के कैनियन के पास, चट्टानों के बीच से गिरता ये झरना फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट जगह है.

धुआंधार फॉल्स, जबलपुर-

भारत का छोटा नियाग्रा कहा जाने वाला ये झरना मानसून में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है.

चित्रकूट फॉल्स, सतना-

रोमांचक ट्रेक और तेज बहाव वाले झरने के साथ यहां पिकनिक मनाने का मजा ही अलग है.

पातालपानी फॉल्स, इंदौर के पास-

दरअसल इसे मध्य भारत का सबसे ऊंचा झरना माना जाता है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है.

बहुती फॉल्स, रीवा-

यहां का साफ पानी, घने जंगल और आसान ट्रेक, परिवार और ट्रैकर दोनों के लिए बेस्ट है.

बी फॉल्स, पचमढ़ी-

Read More