✕
पुतिन के हाथो लिखी है पाकिस्तान की बर्बादी! रूस ने किया ऐसा ऐलान कि सदमे आ गए Trump
Jul 04, 2025
Jul 04, 2025
पुतिन के हाथो लिखी है पाकिस्तान की बर्बादी! रूस ने किया ऐसा ऐलान कि सदमे आ गए Trump
रूस ने बड़ा ऐलान किया है।रूस ने अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने की घोषणा की है।
रूसी संघ के राजदूत दिमित्री झिरनोव ने आईईए-विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से मुलाकात की।
बैठक के दौरान रूसी संघ के राजदूत ने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को मान्यता देने के अपने सरकार के फैसले की जानकारी दी।
यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दुनिया के ज्यादातर देशों ने अभी तक तालिबान को आधिकारिक सरकार के तौर पर मान्यता नहीं दी है।
इसे रूस की विदेश नीति में बड़ा रणनीतिक बदलाव माना जा रहा है।
साथ ही रूस अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाला पहला देश बन गया है।
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!