✕
Nov 11, 2025
Karishma-upadhyay
ठंड के मौसम में भी खिलेंगे फूल! जानें नवंबर- दिसंबर में लगाने के लिए कौन-से पौधे हैं सही
अगर आपको भी पेड़-पौधे बेहद पसंद हैं, तो नवंबर- दिसंबर में ये 8 खूबसूरत फूल वाले पौधे जरूर लगाएं.
पीले, लाल, सफेद, गुलाबी और बैंगनी रंगों वाला ये फूल नवंबर में खूब खिलता है, जिसे लोग मम्स के नाम से भी जानते हैं.
क्राइसेंथेमम-
ठंडे मौसम में बैंगनी, पीले, नीले और सफेद रंगों में खिलने वाले ये खूबसूरत फूल ठंड को भी जेल सकते हैं.
पैंसी फूल-
नवंबर से खिलना शुरू करने वाले ये फूल किसी भी गार्डन का लुक अपनी हरी पत्तियों और गुलाब जैसे फूल से बदल सकते हैं.
कैमेलिया फूल-
ये ठंड में खिलने वाले पीले रंग के छोटे-छोटे फूलों के लिए बेहद फेमस है, जो बहुत आकर्षक लगते हैं.
विंटर जैस्मिन-
नवंबर की धूप में खिलने वाला ये चमकीला नारंगी-पीला फूल, दिखने में बेहद सुंदर होता है.
पॉट मेरीगोल्ड-
ठंड में खिलने वाले ये छोटे और नाजुक फूल, हल्की खुशबू और खूबसूरत रंग के लिए बहुत फेमस हैं.
वायोला-
क्रिसमस रोज के नाम से जाना जाने वाला ये फूल झुके हुए प्याले नुमा आकार के होते हैं, जो सफेद, गुलाबी और हरे रंग में खिलते हैं.
हेलबोर-
ठंड के मौसम में इसके डंठल पर लगे लाल, गुलाबी, पीले और सफेद रंग के फूल दिखने में बेहद अनोखे लगते हैं.
स्नैपड्रैगन-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!