✕
Nov 25, 2025
Karishma-upadhyay
प्रोटीन के लिए क्या है अधिक फायदेमंद? पनीर, अंडा या चिकन!
दरअसल बताया जाता है कि प्रोटीन का बेस्ट सोर्स पनीर, अंडा और चिकन है, जिसे ज्यादातर लोग खाना भी बेहद पसंद करते हैं.
ऐसे में ज्यादातर लोगों का ये सवाल रहता है कि प्रोटीन के लिए पनीर, अंडा और चिकन में सबसे अधिक फायदेमंद क्या है.
तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि पनीर, अंडा या चिकन में प्रोटीन के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है.
बता दें कि 100 ग्राम पनीर में 265 कैलोरी, 18 ग्राम प्रोटीन, 20 से 21 ग्राम फैट और 1 से 2 ग्राम कार्ब्स होता है.
पनीर-
ऐसे में वेजिटेरियन लोगों के लिए पनीर प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स है, जो वेट लॉस और लंबे समय तक पेट को भरा रखता है.
2 बड़े यानी 100 ग्राम अंडे में 155 कैलोरी, 13 ग्राम प्रोटीन, 11 ग्राम फैट और 1.1 ग्राम कार्ब्स होता है.
अंडा-
बता दें कि जिम जाने वाले लोग, मसल्स बिल्डिंग करने वाले हर उम्र के लोग और खासकर वर्किंग लोग प्रोटीन के लिए अंडा खा सकते हैं.
दरअसल 100 ग्राम चिकन ब्रेस्ट में 165 कैलोरी, 31 से 32 ग्राम प्रोटीन, 3.5 ग्राम फैट और कार्ब्स बिल्कुल भी नहीं होते हैं.
चिकन-
देखा जाए तो इसमें सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है और नॉनवेज खाने वाले लोग चिकन काफी चाव से खाते हैं.
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!