✕
Nov 25, 2025
Karishma-upadhyay
मिनटों में तैयार करें सर्दियों की हेल्दी डिश एग पालक करी, मेहमान भी पूछेंगे रेसिपी!
क्या आपको भी पालक और अंडा दोनों ही बेहद पसंद है और सर्दियों में इन्हें खाना भी काफी पसंद करते हैं.
तो आइए आज हम आपको सर्दियों में खाने के लिए एग पालक करी बनाने की सबसे आसान और स्पेशल रेसिपी बताते हैं.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए पालक, अंडे, प्याज, टमाटर, अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च.
साथ ही आपको हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला, तेल, नमक और क्रीम या दही भी चाहिए.
एग पालक करी बनाने के लिए सबसे पहले पालक को धोकर 2 से 3 मिनट पानी में उबाले फिर मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें.
अब पैन में तेल गरम करके प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें और अदरक-लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च और टमाटर डालकर नरम होने तक पकाएं.
फिर इसमें हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, नमक और पालक प्यूरी डालकर 3 से 4 मिनट पकाएं, साथ ही उबले अंडों को काटकर करी में डालें.
अब ऊपर से क्रीम या दही डालकर 2 मिनट धीमी आंच पर पकाएं और गैस बंद करके धनिया पत्ती से गार्निश करें.
लीजिए 15 से 20 मिनट में बनकर तैयार है आपकी एग पालक करी, अब इसे रोटी, जीरा राइस या मक्का के रोटी के साथ सर्व करें.
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!