✕
Dec 06, 2025
Karishma-upadhyay
इस आसान रेसिपी से घर पर बनाएं मूंग दाल का टेस्टी पापड़, नही होगा हाथों में दर्द!
क्या आपको भी दाल-चावल के साथ पापड़ खाना बेहद पसंद है, लेकिन हर बार बाजार से खरीदकर लाना पड़ता है.
तो आइए आज हम आपको घर पर मूंग दाल का टेस्टी पापड़ बनाने की सबसे आसान और स्पेशल रेसिपी बताते हैं.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए मूंग दाल, जीरा, हींग, हरी मिर्च पेस्ट, नमक, काली मिर्च पाउडर, पानी और तेल.
मूंग दाल का पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को 3 से 4 घंटे पानी में भिगोकर निकाल लें और बिना पानी के मुलायम पेस्ट बना लें.
अब पिसी हुई दाल में नमक, हींग, काली मिर्च, जीरा और हरी मिर्च पेस्ट मिलाकर अच्छी तरह फेंट कर 10 से 15 मिनट ढककर रख दें.
फिर एक प्लास्टिक शीट या साफ कपड़े पर तेल लगाकर चम्मच से मिश्रण को गोल आकार में एकदम पतला फैला दें.
अब पापड़ को धूप में 1 से 2 दिन अच्छी तरह सुखाएं फिर सूखने के बाद इन्हें एयरटाइट डिब्बों में भरकर स्टोर करें.
ऐसे अगर आपको पापड़ तलना है तो मध्यम आंच पर तेल गर्म करके में 4 से 5 सेकंड तलें, ये इतने में ही अच्छे से फूल जाएगा.
साथ ही अगर आपको बिना तेल वाला पापड़ खाना है तो तवे या माइक्रोवेव में सेककर भी आप इसे खा सकते हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!