✕
Dec 02, 2025
Karishma-upadhyay
स्नैक्स में खाना चाहते हैं कुछ चटपटा, तो इस रेसिपी से झटपट तैयार करें घुगनी चाट!
क्या आपको भी स्नैक्स में कुछ चटपटा खाना पसंद है, तो इस रेसिपी से फटाफट बनाकर चाय के साथ खाएं घुगनी चाट.
इसे बनाने के लिए आपको सफेद मटर, प्याज, टमाटर, आलू, हरी मिर्च, जीरा, अदरक, लहसुन, सरसों का तेल, नमक और लाल मिर्च पाउडर चाहिए.
साथ ही आपको धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, कच्चा नारियल, लाल मिर्च, तेजपत्ता भूना जीरा पाउडर, चाट मसाला और इमली का पल्प भी चाहिए.
घुगनी चाट बनाने के लिए सबसे पहले भीगे हुए सफेद मटर को प्रेशर कुकर में पानी, नमक और प्याज के साथ डालकर 1 सिटी लगाएं.
अब कढ़ाई में तेल गर्म करके जीरा, तेजपत्ता, प्याज और लाल मिर्च डालकर भूनें, साथ ही हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डालें.
फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर और थोड़ा सा पानी डालकर पकाएं, इसके बाद इसमें आलू, टमाटर और नमक डालकर मिक्स करें.
अब इसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर भूनें, साथ ही उबली हुई मटर डालकर मिक्स करें और गरम मसाला डालें.
फिर इसे ढककर 10 मिनट पकाएं, फिर तले हुए नारियल डालकर तेज आंच पर 2 से 3 मिनट पकाएं और गैस बंद करके चाट मसाला डालें.
अब इमली का पल्प डालकर इसे गरमागरम सर्व करें, लीजिए तैयार है स्नैक्स में खाने के लिए आपका चटपटा घुगनी चाट.
Read More
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!
रोजाना सुबह खाली पेट पीएं किशमिश का पानी, सेहत को मिलेंगे अनगिनत फायदे!
ये हैं भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें, जो आत्माओं का है डेरा!
अब फेंकने की जरूरत नहीं, बस मूली के पत्तों से बनाएं कुरकुरे और मजेदार पकौड़े!