✕
Nov 29, 2025
Karishma-upadhyay
बेहद आसानी से बनेगा टेस्टी स्नैक्स, बस इस रेसिपी से बच्चों के लिए बनाएं स्पेशल पोहा नगेट्स!
अगर आपके बच्चों को भी नगेट्स खाना बेहद पसंद है, तो अब इस रेसिपी से बच्चों के लिए स्पेशल पोहा नगेट्स बनाकर उन्हें खिलाएं.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए मोटा वाला पोहा, उबले हुए आलू, हरी मिर्च, अदरक-लहसुन का पेस्ट और धनिया पत्ती.
साथ ही आपको बेसन, चावल का आटा, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, प्याज और तेल भी चाहिए.
पोहा नगेट्स बनाने के लिए सबसे पहले पोहे को 2 मिनट पानी में भिगोकर छलनी में डालें और सारा पानी निचोड़कर हल्के हाथों से मैश कर लें.
अब एक कटोरे में मैश किए हुए आलू, पोहा, बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्ती, अदरक-लहसुन का पेस्ट और नमक डालें.
फिर इसमें लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, चावल का आटा और बेसन डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इसे गाढ़ा ही रहने दें.
अब हाथों पर थोड़ा तेल लगाकर इस मिश्रण से छोटी-छोटी टिक्की बनाएं और एक पैन तेल गरम करके नगेट्स को इसमें डालें.
फिर इन्हें सुनहरा और कुरकुरा होने तक मीडियम आंच पर दोनों तरफ से तले और निकाल कर टिश्यू पेपर पर रखते जाएं.
लीजिए तैयार है आपका बच्चों के लिए बना स्पेशल पोहा नगेट्स, अब इसे टोमेटो कैचप या हरी चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें.
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!