Inkhabar Hindi News

बाजार से खरीदने का झंझट छोड़ें, अब घर पर बनाएं शुद्ध मूंगफली पाउडर!

आजकल के समय में ज्यादातर लोग घर पर न बनाकर बाजार से मूंगफली पाउडर खरीदते और इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में घर पर बना मूंगफली पाउडर न केवल स्वाद में लाजवाब, बल्कि इसका इस्तेमाल भी कई तरह की डिश बनाने में होता है.

दरअसल घर पर बने मूंगफली पाउडर की खुशबू और हल्की कुरकुराहट आपके हर खाने में नया ट्विस्ट ऐड कर देती है.

बता दे कि आप मूंगफली पाउडर को इडली-डोसा में चटनी पाउडर की तरह और सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो आइए आज हम आपको घर पर शुद्ध मूंगफली पाउडर बनाने का सबसे आसान तरीका बताते हैं.

मूंगफली पाउडर बनाने के लिए आपको केवल दो चीजें ही चाहिए, कच्ची मूंगफली और नमक.

इसे बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई को गर्म करें और इसमें कच्ची मूंगफली डालकर लगातार चलाते हुए भूनें.

जब मूंगफली के छिलके हल्के अलग होने लगे तो इसे निकालकर ठंडा होने दें और ठंडा होने के बाद हाथों से रगड़कर छिलके को निकाल दें.

अब मिक्सी जार में भुनी हुई मूंगफली और नमक डालकर हल्का सा ग्राइंड करें, क्योंकि ज्यादा ग्राइंड करने से इसका पेस्ट भी बन सकता है.

Read More