Inkhabar Hindi News

एनर्जी बूस्ट करने के लिए गुड़ और तिल से बनाएं खास बर्फी, जानें 10 मिनट में तैयार होने वाली रेसिपी!

भारत के ज्यादातर घरों में मिठाई के नाम पर अलग-अलग तरह की बर्फी ही खाई जाती है, साथ ही बनाई भी जाती है.

ऐसे में अगर आपको भी बर्फी बेहद पसंद है और अब आप सोच रही हैं कि सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए क्या बनाया जाए.

तो आइए आज हम आपको एनर्जी बूस्ट करने के लिए गुड़ और तिल से बर्फी बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए सफेद तिल, गुड़, घी, पानी, इलायची पाउडर, काजू, बादाम और सूखा नारियल.

तिल और गुड़ की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तिल डालकर हल्का गोल्डन होने तक भून लें और निकाल लें.

अब उसी कढ़ाई में घी, पानी और गुड़ डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए पिघलाएं, इसके बाद भुने हुए तिल डाल दें.

फिर उसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे डालकर अच्छी तरह मिलाएं और घी लगी प्लेट में निकालकर बराबर फैला दें.

अब ऊपर से थोड़ा सूखा नारियल और कटे बादाम छिड़ककर 10 से 15 मिनट ठंडा होने दें, जब ये सख्त हो जाए तो मनचाहे शेप में काट लें.

लीजिए तैयार है आपकी तिल और गुड़ की बर्फी, जो एनर्जी बूस्ट करने के साथ-साथ शरीर को अंदर से भी गर्म रखेगी.

Read More