Inkhabar Hindi News

पार्टी की शान, नए साल के जश्न के लिए खास स्नैक्स, जो लगा देंगे चार चाँद

पार्टी की शान, नए साल के जश्न के लिए खास स्नैक्स, जो लगा देंगे चार चाँद 

नए साल का स्वागत बिना स्वादिष्ट खान-पान के पूरी तरह से अधूरा है, फिर चाहे मेहमानों का स्वागत करना हो या डांस के बीच छोटी भूख मिटानी हो, ये स्नैक्स आपकी पार्टी में चार चाँद लगाने में पूरी तरह से मदद करेंगे. 

छोटे समोसा: कुरकुरी परत और चटपटे आलू के साथ यह क्लासिक स्नैक हर किसी की पहली पसंद होता है, जो आपके पार्टी में चार चाँद लगा देगा.

चीज़ बॉल्स: ऊपर से सख्त और अंदर से पिघले हुए चीज़ वाले ये बॉल्स बच्चों और बड़ों दोनों को लुभाने का काम करते हैं. 

पनीर टिक्का बाइट्स: तंदूरी मसालों में लिपटे पनीर के टुकड़े पार्टी में एक स्मोकी फ्लेवर जोड़ने का काम करते हैं.

वेज स्प्रिंग रोल: सब्जियों से भरे और डीप फ्राई किए हुए ये रोल चाय या कोल्ड ड्रिंक के साथ खान के स्वाद में और भी ज्यादा जान डालते हैं. 

नाचोस विद डिप्स: सालसा या फिर चीज़ डिप के साथ कुरकुरे नाचोस बातचीत के दौरान खाने के लिए सबसे बेहतरीन स्नैक होता है. 

स्टफ्ड मशरूम: चीज़, लहसुन और जड़ी-बूटियों से भरे मशरूम एक रॉयल और प्रीमियम स्टार्टर का अनुभव देते हैं.

चॉकलेट ब्राउनी बाइट्स: जश्न को खत्म करने के लिए छोटे आकार की चॉकलेट ब्राउनी एक परफेक्ट डेजर्ट काम करती है. 

Read More