✕
Nov 19, 2025
Tavishi-kalra
खाटू श्याम जी की मूर्ति से जुड़े रहस्य!
खाटू श्याम का मतलब है कि मां सैव्यम पराजित:' यानी जो हारे और निराश लोगों को सहारा देता हो.
खाटू श्याम जी की मूर्ति से जुड़े कई रहस्य हैं, जिनमें सबसे मुख्य उनका रंग बदलना है.
उनकी प्रतिमा महीने में 23 दिन में पीले और 7 काले रंग में दिखाई देती है.
कृष्ण पक्ष में प्रतिमा को पीला रूप में सजाया जाता है, जो बाबा श्याम के सांवले रूप को दर्शाता है.
शुक्ल पक्ष के सात दिन में अमावस्या के बाद उनका अभिषेक कर उन्हें काले रूप में सजाया जाता है.
खाटू में स्थित श्याम कुंड में बाबा श्याम जी प्रकट हुए थे.
बाबा श्याम भगवान श्रीकृष्ण के शालिग्राम के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं.
खाटू श्याम मंदिर की 13 सीढ़ियों से दर्शन करने से बाबा से सीधा नेत्र-संपर्क होता है, जो शुभ माना जाता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!