Inkhabar Hindi News

रश्मिका की खूबसूरती उड़ा देगी होश!

रश्मिका साउथ के साथ ही बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं.

बॉलीवुड में भी जमीं रश्मिका

रश्मिका हिट फिल्म थम्मा के बाद द गर्लफ्रेंड में नजर आ रही हैं. 

बैक टू बैक फिल्मों में आ रहीं हैं रश्मिका

रश्मिका का नाम विजय देवराकोंडा से जुड़ रहा है. दोनों की सगाई की खबरें हैं. 

पर्सनल लाइफ भी सुर्ख़ियों में है

कहा जा रहा है कि फरवरी 2026 में रश्मिका और विजय की शादी हो जाएगी.

फरवरी में होने वाली है शादी!

रश्मिका 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया चुनी गई थीं.

रश्मिका को मिला था नेशनल क्रश का टैग

रश्मिका ने पुष्पा और पुष्पा 2 जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया जिनमें उन्होंने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था. 

रश्मिका ने कई बड़ी फिल्मों में किया काम

रश्मिका की 2016 में एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई हुई लेकिन ये टूट गई थी.

विजय से पहले इस एक्टर से हुई थी सगाई

रश्मिका ने विजय के साथ डियर कामरेड, गीता गोविंदम जैसी फिल्में की हैं. इसी दौरान दोनों करीब आ गए. 

विजय के साथ कई फिल्में कीं

रफ़ोर्ब्स के मुताबिक, रश्मिका की नेटवर्थ करोड़ों में है. 

करोड़ों की मालकिन हैं रश्मिका

Read More