Inkhabar Hindi News

गलत दिशा में रखा दिया मनीप्लांट, तो आ जाएंगी दरिद्रता

घर में हर कोई मनी प्लांट लगाता है, लेकिन कम लोगों को पता हेता है कि मनी प्लांट किस दिश में लगाना चाहिए. 

मनी प्लांट को घर के किसी भी कौने में नहीं लगाना चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है.

कई बार लोग घर में मनी प्लांट गलत जगह रख देते हैं, जिसके असर से नुकसान होने लगता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्व कोने में ही रखना शुभ होता है.

यह दिशा शुक्र और अग्नि तत्व से जुड़ी होती है, जो धन वृद्धि होने में मदद करती है.

सूखे या फिर मुरझाए पौधे के पास मनी प्लांट को नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना भी अशुभ होता है.

मनी प्लांट को लगाने के बाद उसका ध्यान रखना होता हैं और नियमित पानी देना होता है.

मनी प्लांट को सही दिशा और सही देखभाल करके रखने से  यह पौधा जीवन में समृद्धि और सौभाग्य लाता है.

मनी प्लांट को घर में रखने से घर की हवा भी शुद्ध होती है.

Read More