✕
न जिम, न डाइट प्लान, डॉ. सौरभ सेठी की इस एक आदत से गिरेगा आपका ब्लड शुगर
Darshna-deep
Dec 23, 2025
Dec 23, 2025
Darshna-deep
डॉक्टर सौरभ सेठी (Gastroenterologist) ने ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए एक बहुत ही सरल और प्रभावी आदत साझा की है, जिसे अपनान चाहिए.
ब्लड शुगर को प्राकृतिक रूप से कम करने के लिए खाने के बाद 10 से 15 मिनट तक पैदल सैर करना चाहिए.
यह सरल आदत इंसुलिन की संवेदनशीलता (Insensitivity) को सुधारने में बेहद मदद करती है.
खाना खाने के बाद सक्रिय रहने से रक्त प्रवाह में शुगर का स्तर तेजी से नहीं बढ़ता है.
डॉक्टर सेठी के मुताबिक, यह छोटी सी वॉक टाइप-2 डायबिटीज के जोखिम को कम करने में मदद करती है.
यह न सिर्फ शुगर को नियंत्रित करती है, बल्कि आपके पाचन तंत्र को और भी ज्यादा बेहतर बनाती है.
Read More
10 लाख लोगों के खाते में आएगी करोड़ो की रकम! जानिए किन लोगों की खुलेगी किस्मत
न जिम, न डाइट प्लान, डॉ. सौरभ सेठी की इस एक आदत से गिरेगा आपका ब्लड शुगर
सेलेब्स ऑन बोर्ड! वंदे भारत ट्रेन में सफर करते दिखे ये मशहूर एक्टर्स
विंटर स्टाइल की हॉटनेस: जान्हवी कपूर की वेलवेट साड़ी लुक!