✕
लौंग पानी पीने के 5 जबरजस्त फायदे
Jul 17, 2025
Jul 17, 2025
लौंग पानी पीने के 5 जबरजस्त फायदे
लौंग एक ऐसा मसाला है, जो लगभग सभी के घरो में यूज़ होता हैं ,जो खाने में स्वाद बढ़ाने मे मदद करता हैं।
लौंग में विटामिन सी फोलेट ,ओमेगा -३ फैटी एसिड फाइबर ,एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल जैसे जरुरी तत्व होते हैं ,जो सेहत के लिए फायदेमंद हैं।
अगर आपको बार -बार मुँह में छाले होते हैं ,तो लौंग का पानी जरूर पिए। यह मुँह की सफाई करता है और ओरल हेल्थ को बेहतर बनाता हैं।
लौंग में विटामिन c होता हैं ,जो इम्युनिटी बढ़ाता है। लौंग का पानी पीने से सर्दी -खांसी जैसी समस्याएं नहीं होती।
लौंग में कई गुण होते हैं। जो त्वचा को डीप क्लीन करते हैं। इससे मुंहासे, झाइयों और कील की समस्या भी दूर रहती है।
लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।
Read More
आज के टीनएजर्स इमोशनली मैच्योर लेकिन दिमागी तौर पर थके हुए क्यों होते हैं?
दुनिया की सैर का है सपना, तो अपनी ‘बकेट लिस्ट’ में सबसे ऊपर रखें ये 7 ऐतिहासिक स्थल
50 की उम्र मे भी दिखना चाहते हैं क्लासी! तो अपनाएं Neeta Ambani के ये साड़ी लुक
50 के बाद भी जॉन अब्राहम की बॉडी कैसे इतनी फिट है? ये है उनका राज!