✕
Nov 11, 2025
Chhaya-sharma
किचन में इन 5 चीजों का गिरना होता है अशुभ संकेत
घर की रसोई सिर्फ भोजन बनाने के लिए ही नहीं होती, उसमें धन, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि का वास होता है.
वास्तु के नियमों का सही तरीके से पालन करने से किचन में पॉजिटिविटी बढ़ती है और घर में सुख शांती बनी रहती है
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में कुछ चीजों का गिरना बेहद अशुभ संकेत देता हैं, जैसे कोई अनहोनी होने वाली हो.
चलिए जानते हैं यहां कि रसोई में किन चीजों का गिरना अपशगुन होता है
वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में नमक का गिरना धन की हानि का संकेत माना जाता हैं, अगर नमक बार-बार गिर रहा है, तो समझें मां लक्ष्मी नाराज हैं.
किचन में दूध का उबलकर गिरना बेहद अशुभ माना जाता है क्योंकि दूध मां लक्ष्मी का प्रतीक है और इसका गिरना परिवार तंगी आने का संकेत होता है.
रसोई में चावल का गिरना भी अशुभ माना जाता है, ऐसा बा-बार होना घर में झगड़े, आपसी तनाव और अन्न की कमी जैसा अशुभ संकेत देता है.
किचन में तेल का गिरना किसी बड़ी दुर्घटना का संकेत माना जाता है, क्योंकि तेल को शनि ग्रह का कारक माना जाता है और इसका रसोई में बार-बार अच्छा नहीं होता.
रसोई में हल्दी गिरना समाज में अपमान, मानहानि या सम्मान हानि का अशुभ संकेत होता है, क्योंकि हल्दी का संबंध गुरु ग्रह से होता है.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!