Inkhabar Hindi News

प्रियंका चोपड़ा विश्वभर में बेहद ही प्रसिद्ध हैं. फिर चाहे उनकी फिल्म हो या फिर उनका फैशन हर कोई उनका दीवाना है

प्रियंका चोपड़ा के फैशन ट्रेंड्स ने बदला दुनिया का स्टाइल 

प्रियंका चोपड़ा विश्वभर में बेहद ही प्रसिद्ध हैं. फिर चाहे उनकी फिल्म हो या फिर उनका फैशन हर कोई उनका दीवाना है. उन्होंने यह दिखा दिया है कि एक भारतीय महिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिना अपनी पहचान खोए, दुनिया के सबसे बड़े डिजाइनरों की पसंद तक बन सकती है.

प्रियंका चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कभी भी प्रयोग करने से परहेज नहीं किया. साल 2017 मेट गाला का राल्फ लॉरेन ट्रेंच कोट गाउन हो या फिर साल 2020 ग्रैमी का डीप नेक राल्फ एंड रूसो ड्रेस, उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह भीड़ से अलग दिखने और जोखिम लेने की हिम्मत रखती हैं.

वह अपनी भारतीय जड़ों को कभी नहीं भूलतीं है. NMACC के उद्घाटन पर पहनी गई उनकी विंटेज बनारसी ब्रोकेड साड़ी. यह दिखाती है कि कैसे वह भारतीय बुनाई को एक 'इंटरनेशनल अपील' देती हैं. 

न्यूयॉर्क की सड़कों पर प्रियंका अक्सर स्ट्रक्चर्ड ब्लेज़र्स, पेंसिल स्कर्ट्स और मोनोक्रोम के आउटफिट्स में नज़र आती हैं. उनका यह 'पावर ड्रेसिंग' लुक एक सफल ग्लोबल बिजनेसवुमन और अभिनेत्री की छवि को और मजबूत बनाता है.

रेड कार्पेट पर प्रियंका अक्सर शिमरी और मेटैलिक टोन्स चुनती हैं. फिर चाहे वह बुलगारी (Bvlgari) के इवेंट्स हों या कान फिल्म फेस्टिवल, उनकी ड्रेसेस में अक्सर जटिल कढ़ाई और चमक का समावेश होता है जो उन्हें एक 'रॉयल दीवा' लुक देता है.

उनके वैश्विक स्टाइल में प्लंजिंग नेकलाइन्स (Plunging Necklines) और थाई-हाई स्लिट्स (Thigh-high Slits) एक सिग्नेचर बन चुके हैं. वे इन बोल्ड कट्स को बहुत ही शालीनता और आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं.

तो, वह 'बुलगारी' जैसे वैश्विक ब्रांड्स की एंबेसडर हैं. उनके फैशन में भारी डायमंड नेकलेस, सर्पेंटी घड़ियां और स्टेटमेंट ज्वेलरी का इस्तेमाल बहुत ही सलीके से किया जाता है, जो उनके लुक में 'क्वाइट लग्जरी' का स्पर्श जोड़ता है.

हाल के सालों में (खासकर 2024-25 में), प्रियंका के स्टाइल में एक नया ठहराव देखा गया है. वह अब सिंपल सिल्हूट्स, को-ऑर्ड सेट्स और व्हाइट स्नीकर्स जैसे आरामदायक लेकिन सुरुचिपूर्ण (Elegant) कपड़ों को तरजीह देती हैं, जो उनके 'मदरहुड' और 'ऑफ-ड्यूटी' लाइफस्टाइल को दर्शाता है.

Read More