Inkhabar Hindi News

मक्के के आटे से रोटी नहीं, अब बनाएं मजेदार टिक्की, सर्दियों की शाम के लिए है परफेक्ट स्नैक्स!

क्या आपको भी सर्दियों में शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा और हेल्दी खाना पसंद है, लेकिन डिश और रेसिपी के बारे में नही पता है.

तो आइए आज हम आपको सर्दियों की शाम के लिए चाय के साथ मक्के के आटे की मजेदार टिक्की बनाने की आसान रेसिपी बताते हैं.

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए मक्के का आटा, उबले हुए आलू, बारीक कटी हुई हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक.

साथ ही आपको बारीक कटा हुआ हरा धनिया और प्याज, अजवाइन, तेल, नमक और लाल मिर्च पाउडर भी चाहिए.

मक्के के आटे की टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में मक्के का आटा, उबले हुए मैश किए आलू और प्याज लें.

अब इसमें हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती और सारे मसाले डालकर अच्छे से मिला लें और गुनगुना पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें.

फिर इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर हाथ से दबाएं और टिक्की का शेप देकर एक तवा या नॉन-स्टिक पैन गरम करें.

अब उस पर हल्का तेल लगाकर तैयार टिक्की को रखें और धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं.

जब ये अच्छे से पक जाए, तो इसे हरी चटनी, दही या सॉस के साथ परोसें, लीजिए तैयार है आपकी मक्के के आटे की मजेदार टिक्की.

Read More