✕
Nov 11, 2025
Chhaya-sharma
जानें हनुमान चालीसा का पाठ करने से क्या मिलते है चमत्कारी लाभ!
हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है और माना जाता है कि उनकी पूजा करने से हर दूख दर्द कष्ट और संक्ट जीवन से दूर हो जाते हैं.
हनुमान जी खुश करने का सबसे आसान उपाय हनुमान चालीसा का पाठ करना है
माना जाता है कि जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उस पर हनुमान जी की विषेश कृपा होती है.
चलिए जानते हैं यहां कि और क्या मिलते हैं हनुमान चालिसा का पाठ करने के फायदे
जो कोई भी व्यक्ति श्रद्धा, भक्ति और शुद्ध भाव से हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना करता है उसके जीवन से भय, रोग और संकट समाप्त हो जाते हैं
मानसिक तनाव से से छुटकारा पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ आध्यात्मिक कवच की तरह काम करता है.
हनुमान चालीसा में 40 चौपाइयां होती है, जिनमें भगवान हनुमान जी के साहस, भक्ति, निष्ठा और सेवा भाव का वर्णन किया गया है.
ऐसे में जो व्यक्ति रोजना सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसके अंदर आत्मविश्वास, धैर्य और आध्यात्मिक शक्ति का संचार हो जाता है.
जो लोग डर, चिंता या नकारात्मक विचारों से परेशान रहते हैं, उन्हें भी हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!