✕
Nov 19, 2025
Sanskritij-jaipuria
Bigg Boss 19: किसे अब्बू कहकर बुलाती हैं फरहाना भट्ट?
बिग बॉस 19 में इस समय फैमिली वीक चल रहा है.
कुनिका, गौरव और अश्वर के परिवार के बाद आज फरहाना की मां आने वाली हैं.
प्रोमो में दिखाया गया कि फरहाना अपनी मां को देखकर पैरों में गिरकर रोती हैं.
नए प्रोमो में फरहाना अपने अब्बू के बारे में बात करती दिख रही हैं.
फरहाना कहती हैं कि उन्हें अचानक अब्बू की याद आई, जो उन्हें हाथों से खाना खिलाते थे.
उनकी मां कहती हैं कि फरहाना अपने अब्बू की बजाय अपने नाना को अब्बू मानती हैं.
फरहाना ने अपने असली अब्बू को जीवन में केवल एक बार देखा है और वह भी पीछे से.
फरहाना बिग बॉस की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं और पहले इम्तियाज अली की फिल्म 'लैला मजनू' व रोहित शेट्टी की 'सिंघम' में नजर आ चुकी हैं.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!