Inkhabar Hindi News

₹28 का शेयर पहुंचा ₹258 पर! 5 साल में निवेशकों की किस्मत चमकी

गुरुवार को भेल (BHEL) का शेयर मानो उड़ान भर गया! स्टॉक 5% से अधिक चढ़कर ₹258.20 के स्तर पर बंद हुआ.

कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2) के नतीजे जारी किए, जो उम्मीद से भी बेहतर निकले. इसी वजह से मार्केट में इसका जबरदस्त असर देखने को मिला.

इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹374.89 करोड़ रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में पूरे 253% की बड़ी बढ़त है.

पिछले साल इसी अवधि में कंपनी को केवल ₹106.15 करोड़ का मुनाफा हासिल हुआ था.

इस शेयर ने लंबे समय से इंतज़ार कर रहे निवेशकों की झोली भर दी है. 5 साल पहले (2020) इसका दाम मात्र ₹28 था, जो अब बढ़कर ₹258 पर पहुंच चुका है!

भेल के शेयर ने 52 हफ्तों में ₹272 का हाई और ₹176 का लो छुआ है.

TIP: निवेश करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें 

Read More