✕
Nov 29, 2025
Karishma-upadhyay
खुशियों की चाबी हैं ये 5 अच्छी आदतें, इन सीक्रेट्स को अपनाकर मन को रखें हमेशा हैप्पी!
आजकल के समय में ज्यादातर लोग किसी न किसी समस्या से परेशान हैं, जिसकी वजह वे खुश नहीं रह पाते हैं.
वैसे तो लोग बाहर से दिखने में बेहद खुश नजर आते हैं, लेकिन ये बात कोई नहीं जानता कि उनके मन में क्या चलता है या अंदर से कितने दुखी है.
ऐसे में अगर आप भी बाहर से खुश और अंदर से दुखी या उदास रहते हैं और अब अपनी जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहते हैं.
तो आइए आज हम आपको 5 ऐसी अच्छी आदतों के बारे में बताते हैं, जिन्हे अपनाकर आप अंदर से भी खुश रहने लगेंगे.
अपने रूटीन में कुछ नयापन लाने के लिए नई चीजें ट्राई करें, जैसे आने-जाने के लिए नए रास्ते या कोई नया डिश.
नई चीजें सीखें-
फोन इस्तेमाल करने की जगह खुश रहने के लिए किताबें पढ़े, शुरुआत में ये बोरिंग लगेगा, फिर धीरे-धीरे आदत बन जाएगी.
किताबें पढ़ें-
हर परिस्थिति में अच्छा सोचने और देखने की कोशिश करें और चुनौती से भरे सिचुएशन को अवसर के रूप में देखें.
पॉजिटिव सोचे-
काम करते-करते अगर आप बोर हो जा रहे हैं, तो अपना पसंदीदा गाना सुनें, क्योंकि संगीत सुनने से खुशी का एहसास ज्यादा होता है.
संगीत सुनें-
तनाव को कम करने के लिए छुट्टी लेकर लंबे वेकेशन पर जाएं या छोटे-छोटे ब्रेक लें, इससे खुशी महसूस होती है.
छुट्टी लेकर घूमे-
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!