✕
Nov 15, 2025
Karishma-upadhyay
टेक्नोलॉजी ने आसान किया जीवन, लेकिन छीन लीं ये 9 जरूरी स्किल्स!
पुरानी पीढ़ी के लोग स्कूलों में भी कर्सिव में लिखते थें, लेकिन आज के समय में ज्यादातर कंप्यूटर या मोबाइल पर टाइप किया जाता है.
कर्सिव में लिखना-
आजकल ऑटो करेक्ट से लोग जल्दी टाइप तो कर लेते हैं, लेकिन बेसिक स्पेलिंग भी याद नहीं रख पाते हैं.
बिना ऑटो करेक्ट के टाइप करना-
आज की पीढ़ी के लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और ये तक नहीं जानते कि लैंडलाइन इस्तेमाल कैसे करते हैं.
लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल-
पुरानी पीढ़ी के लोग स्थानीय लोगों की मदद से दिशा का पता लगाकर मंजिल तक पहुंचते थे.
बिना जीपीएस के रास्ता ढूंढना-
आज के समय में जीपीएस ने ये काम आसान बना दिया है, लेकिन पहले के लोग नक्शा देखकर रास्ता तय करते थे.
फिजिकल मैप देखना-
पुरानी पीढ़ी के लोग मेंटल मैथ्स करना जानते थें और अब के लोग कैलकुलेटर या मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.
मेंटल मैथ्स करना-
पहले ज्यादातर कार मैनुअल हुआ करती थीं और अब ऑटोमैटिक कारों का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है.
मैनुअल कार चलाना-
आज के लोग फोन या टीवी में ही गाने और समाचार सुनते हैं, वहीं पहले के लोग एफएम और रेडियो का इस्तेमाल करते थे.
रेडियो सुनना-
चिट्ठियों का दौर अब एकदम खत्म हो गया है और लोग ईमेल और चैटिंग के माध्यम से मैसेज भेज देते हैं.
चिट्ठी लिखना-
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!