✕
Nov 25, 2025
Karishma-upadhyay
सर्दियों में घूमना चाहते हैं बनारस? तो बिल्कुल भी न मिस करें इन 7 जगहों पर जाना!
क्या आप भी इस बार सर्दियों में परिवार या दोस्तों के साथ बनारस जाने का या वहां घूमने का प्लान बना रहे हैं.
तो आइए आज हम आपको बनारस की ऐसी 7 खास जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
ये वाराणसी का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भगवान शिव विश्वनाथ के रूप में विराजते हैं, इसे भारत का आध्यात्मिक हृदय भी कहा जाता है.
काशी विश्वनाथ मंदिर-
गंगा नदी के किनारे स्थित ये घाट शाम की गंगा आरती के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है, जहां हजारों दीपों की रोशनी मन को शांति देती है.
दशाश्वमेध घाट-
वाराणसी से कुछ दूरी पर स्थित ये स्थल बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र है, यहां भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था.
सारनाथ-
ये वाराणसी का सबसे प्राचीन और पवित्र घाट है, जहां अंतिम संस्कार होते हैं और मान्यता है कि यहां मोक्ष प्राप्त होता है.
मणिकर्णिका घाट-
गंगा नदी के पार स्थित ये किला वाराणसी के महाराजा का निवास स्थान था, जहां प्राचीन चीजें देखने को मिलती है.
रामनगर किला-
ये घाट युवाओं और पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जहां सुबह योग, ध्यान और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं.
अस्सी घाट-
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में स्थित ये संग्रहालय भारतीय कला, मूर्तिकला और ऐतिहासिक धरोहरों का संग्रह प्रस्तुत करता है.
भारत कला भवन-
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!