✕
Nov 25, 2025
Karishma-upadhyay
परिवार के साथ राम मंदिर घूमने का है प्लान, तो अयोध्या के इन 7 जगहों को भी करें एक्सप्लोर!
क्या आप भी इस वीकेंड परिवार के साथ राम मंदिर घूमने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन और कोई जगह के बारे में नहीं जानते हैं.
तो आइए आज हम आपको राम मंदिर के अलावा 7 ऐसी खास जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
दरअसल सरयू नदी के किनारे स्थित ये एक प्रसिद्ध घाट है, जहां की शाम की आरती बेहद आकर्षक होती है.
राम की पैड़ी-
ये अयोध्या का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है और माना जाता है कि यहां हनुमान जी निवास करते हैं.
हनुमानगढ़ी-
ये सीता माता को भगवान राम ने उपहार स्वरूप दिया था, साथ ही यहां सुंदर मूर्तियां और भव्य सजावट है.
कनक भवन-
ये घाट धार्मिक स्नान और पूजा के लिए काफी प्रसिद्ध है, साथ ही यहां का वातावरण शांत और पवित्र है.
सरयू घाट-
ये गोस्वामी तुलसीदास की स्मृति में बना भवन है, जिसका रामचरितमानस से जुड़ा महत्व है.
तुलसी स्मारक भवन-
लोग यहां जाना पसंद करते हैं, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि भगवान राम ने यहां अश्वमेध यज्ञ किया था.
त्रेता के ठाकुर मंदिर-
ये एक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल है, साथ ही माना जाता है कि संजीवनी पर्वत का अंश यहां गिरा था.
मणि पर्वत-
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!