July 27, 2024
  • होम
  • औरंगाबाद में दिखा मोदी-नीतीश प्रेम, पीएम ने हाथ खींचकर सीएम के गले में डाल दी माला

औरंगाबाद में दिखा मोदी-नीतीश प्रेम, पीएम ने हाथ खींचकर सीएम के गले में डाल दी माला

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : March 2, 2024, 4:18 pm IST

नई दिल्ली/पटना: पीएम नरेंद्र मोदी 18 महीने के बाद बिहार दौरे पर हैं। पीएम आज औरंगाबाद पहुंचे हुए हैं,जहां मंच पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम नीतीश ने उन्हें माला पहनाया तो पीएम ने उनका हाथ पकड़कर माला के अंदर खड़ा कर लिया। सीएम नीतीश कुमार ने मंच से कहा कि कुछ दिन पहले मैं उधर चला गया था लेकिन अब कही नहीं जाऊंगा बल्कि यहीं रहूँगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार समेत देश की 1.81 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इससे पहले गया एयरपोर्ट पर पीएम को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश ने स्वागत किया। यहां से वो सीएम नीतीश कुमार के साथ सेना के हेलिकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना हुए। इससे पहले पीएम मोदी जुलाई 2022 में बिहार आए थे। उस समय बिहार में NDA की सरकार थी। महागठबंधन सरकार में पीएम बिहार नहीं आये थे। अब जब फिर से NDA की सरकार बन गई है तो वो बिहार दौरे पर आये हैं।

PM Modi Bihar Visit: आज पीएम मोदी का बिहार दौरा, 18 महीने बाद मंच पर साथ दिखेंगे मोदी-नीतीश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन