July 27, 2024
  • होम
  • IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार किया खास प्लान, दिग्गज ने दी ये सलाह

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयार किया खास प्लान, दिग्गज ने दी ये सलाह

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2023 में चार मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है। ये श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने खास प्लान तैयार किया है।

पूर्व कप्तान ने बताई ये रणनीति

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में 5 गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। दरअसल फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज होनी है। उन्होंने आगे कहा कि, मुझे पता है कि लोग कहते हैं कि टेस्ट में कोई नई चीज नहीं अजमानी चाहिए, लेकिन जब कैमरून ग्रीन नहीं खेल रहें तो मै छठे नंबर पर एलेक्स कैरी को बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। टीम को 5 गेंदबाजों को चुनना चाहिए, क्योंकि गेंद से दबदबा बनाया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारतीय दौरा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम मार्च में भारत का दौरा करने वाली है। इस टीम को भारत के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट श्रृंखला का आयोजन क्रमशः 9-13 फरवरी, 17-21 फरवरी, 1-5 मार्च और 9-13 मार्च को किया जाएगा। जो कि क्रमशः नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज 17,19 औऱ 22 मार्च को खेले जाएंगे, जिनका आयोजन क्रमशः मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होगा।

WTC के लिहाज से महत्वपूर्ण

अगर बात साल 2023 की करें तो इस साल भारतीय टीम के पास 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का बेहतरीन मौका है। दरअसल अगर भारत इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचता है, तो उसके पास ये खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2023 में खेला जाएगा। वहीं इसके अलावा साल के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।

SKY: साल के सबसे तेज क्रिकेटर बने सूर्यकुमार यादव, इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Team India: 2023 में भारत के पास 2 ICC टूर्नामेंट जीतने का मौका, जानिए पूरा शेड्यूल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन