✕
Nov 04, 2025
Chhaya-sharma
तुलसी के पौधे की मंजरी तोड़ने का सही नियम क्या है? जानें यहां
तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. इसलिए ज्यादातर घरों में . तुलसी के पौधे की रोज पूजा होती है
. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी की रोजाना सुबह और शाम पूजा होती है, उस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है.
तुलसी के पत्तो के साथ-साथ उसकी मंजरी को भी खास माना जाता है, तुलसी की मंजरी माता का नाखून माना जाता है और इसे तोड़ने के कुछ नियम होते हैं
शास्त्रों के अनुसार, तुलसी के पौधे मंजरी आना बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए पहली बार मंजरी आती है तो उसे तुरंत नहीं तोड़नी चाहिए.
तुलसी के पौधे की मंजरी को तभी तोड़ें जब इसका रंग भूरा हो जाए
तुलसी की मंजरी को कभी भी रविवार या मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं तोड़ना चाहिए. ऐसा करना बेहद अशुभ होता है
मंजरी तोड़ते समय ध्यान रखें कि वो आपके पैरों के नीचें ना आए, क्योंकि ऐसे तुलसी माता का अपमान होता है.
तुलसी की मंजरी को कभी भी जल्दबाजी में नहीं तोड़ना चाहिए, ऐसा करना भी अशुभ होता है. ऐसा करने से मनमुटाव होता है.
अगर तुलसी की मंजरी को तोड़ते हुए कोई भूल हो जाए, तो तुलसी माता का ध्यान करें और उनसे क्षमा याचना करें. ऐसा करने से दोष नहीं लगता.
Read More
सर्दियों में जा रही हैं बच्चों के लिए लेने कपड़े? तो जरूर ट्राई करें ये गर्म और कंफर्टेबल जैकेट डिजाइन!
अलसी खाने से ये बीमारी होती है ठीक! जानें इसकी तासीर ठंडी होती है या गर्म?
इस विटामिन की कमी से उदास रहते हैं आप, हर वक्त करता है रोने का मन!
शाम की चाय के साथ बनाएं लच्छेदार और क्रिस्पी पकौड़ा, हर बाईट में मिलेगा सॉलिड मजा!