✕
Nov 29, 2025
Karishma-upadhyay
शादी की पहली सालगिरह को बनाना चाहते हैं खास? तो पत्नी संग इन 5 जगहों पर घूमने के लिए जाएं जरूर!
ज्यादातर शादी-शुदा लोग अपनी पहली सालगिरह खास बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि पत्नी के साथ इस दिन अकेले समय बिताएंगे.
वहीं देखा गया है कि ज्यादातर पत्नियों की अपने पति से ये शिकायत रहती है कि वो उन्हें कहीं बाहर घूमाने के लिए नहीं लेकर जाते हैं.
ऐसे में अगर आपकी शादी की पहली सालगिरह आने वाली है और पत्नी संग कहीं बाहर घूमने और अकेले समय बिताने का सोच रहे हैं.
तो आइए आज हम आपको ऐसी 5 जगहों के बारे में बताते हैं, जो शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी संग घूमने के लिए परफेक्ट हैं.
दरअसल गंगा नदी के किनारे, रिवर राफ्टिंग, लक्जरी या बीच कैम्पिंग और घाट पर शाम की आरती पहली सालगिरह को रोमांचक बनाती हैं.
ऋषिकेश-
ऊटी की वादियों, लेक, गार्डन, नीलगिरी की ठंडी हवा और टी गार्डन वॉक में पहली सालगिरह मनाना सुपर रोमांटिक है.
ऊटी-
शादी की पहली सालगिरह के लिए ये एक रॉयल और रोमांटिक जगह है, जहां आप पैलेस होटल में स्टे और शानदार डिनर डेट कर सकते हैं.
उदयपुर-
यहां की शांति, पहाड़, बादलों के बीच चाय के बागान और प्रकृति का सौंदर्य नए जोड़ों के लिए बेस्ट है, जहां कपल टी एस्टेट फोटोशूट करवा सकते हैं.
मुन्नार-
बता दें कि गोवा फन, रोमांस और रिलैक्स तीनों करने के लिए परफेक्ट जगह है, जहां कपल ढलते शाम में बीच वॉक का मजा ले सकते हैं.
गोवा-
Read More
अब देसी घी से होगी चेहरे की ड्राईनेस दूर, बस जान लें इस्तेमाल करने का सही तरीका!
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!