✕
Nov 29, 2025
Karishma-upadhyay
सर्दियों में इस आसान रेसिपी से बनाएं पपीता स्मूदी, इम्यूनिटी बढ़ाने में मिलेगी मदद!
क्या आपको भी सर्दियों में ठंडा-ठंडा जूस पीना बेहद पसंद है, साथ ही पपीता खाना भी काफी ज्यादा पसंद है.
तो आइए आज हम आपको इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ठंडा-ठंडा पपीता स्मूदी बनाने की सबसे आसान रेसिपी बताते हैं.
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए पका हुआ पपीता, बादाम या नारियल दूध, दही, शहद, बर्फ के टुकड़े और दालचीनी पाउडर.
पपीता स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले दही, शहद, पपीते के टुकड़े और बादाम या नारियल दूध को ब्लेंडर में डालें.
अब इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड करें और चुटकी भर दालचीनी पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं.
लीजिए तैयार है आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए मजेदार पपीता स्मूदी, अब इसे गिलास में निकालकर ठंडा-ठंडा तुरंत परोसें.
बता दें कि पपीता विटामिन C से भरपूर होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में काफी मदद करता है.
ऐसे में ये पाचन को सही रखता है और पेट की समस्याओं, जैसे कब्ज या गैस से बचाता है, साथ ही शरीर को गर्माहट देने में मदद करता है.
अगर आप इस स्मूदी में शहद और दही मिलाकर बनाते हैं, तो ये हड्डियों और त्वचा के लिए भी काफी लाभकारी होती है.
Read More
भूल जाएंगे हलवे का स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गाजर वाले गुलाब जामुन!
ये हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क वाले देश, जानें किस नंबर पर है भारत!
घर पर मिलेगा लाजवाब स्वाद, बस इस रेसिपी से बनाएं गुजराती स्टाइल लौकी ढोकला!
ये हैं वो 5 देश, जहां साल में दो बार मनाया जाता है न्यू ईयर का जश्न!