Inkhabar Hindi News

पोस्ट ऑफिस में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेस्ट निवेश योजना कौन सी है? जानिए

SCSS पोस्ट ऑफिस की योजना 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए भरोसेमंद निवेश का जरिया है

न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये तक का निवेश इस योजना में किया जा सकता है ब्याज दर 8.2% है

SCSS में निवेश करने पर आप धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं

निवेशक को ब्याज की रकम हर तीन महीने में मिलती है जिसे तुरंत खर्च किया जा सकता है, और इससे सीनियर्स को लगातार आमदनी रहती है

योजना की मूल अवधि 5 साल है और इसे 3 साल तक आगे बढ़ाया जा सकता है. जल्द पैसे निकालने पर पेनल्टी लागू होती है

एक साल से पहले निकासी पर ब्याज नहीं मिलता. 1-2 साल में निकासी पर 1.5% और 2-5 साल में 1% की कटौती होगी

पति-पत्नी एक साथ जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं जिससे निवेश की लिमिट और ब्याज दोनों ज्यादा होते हैं और परिवार सुरक्षित रहता है

Read More