Inkhabar Hindi News

पैसों की तंगी नहीं दे रही है घूमने की इजाजत, तो कम बजट में घूम आएं उत्तराखंड की ये 7 जगहें!

अगर आप भी हर साल ठंडी के मौसम में दोस्तों के साथ घूमने जरूर जाते हैं, लेकिन इस बार पैसे न होने की वजह से परेशान हैं.

तो आइए आज हम आपको उत्तराखंड की 7 ऐसी खास जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप कम बजट में भी अच्छे से घूम सकते हैं.

यहां आप योग, गंगा आरती और रिवर राफ्टिंग का मजा बेहद कम बजट में ले सकते हैं.

ऋषिकेश-

यहां आपको देखने के लिए शांत पहाड़, झील और ब्रिटिश काल की चीजें मिलेंगी.

लैंसडाउन-

मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाली इस जगह पर सस्ते में ट्रैकिंग करके सुंदर नजारा देखा जा सकता है.

चोपता-

ये एक धार्मिक स्थल है, जो बजट में नेचर लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट है.

उत्तरकाशी-

ये जगह अपनी बर्फीली चोटियों और ट्रैकिंग के लिए जानी जाती है, जो बेहद सस्ती है.

मुनस्यारी-

यहां से आपको हिमालय का पैनोरमिक व्यू मिलेगा, साथ ही कम पैसों में शांत वातावरण भी.

कौसानी-

ये गंगा का उद्गम स्थल है, जो अपने आध्यात्मिकता और प्रकृति का संगम के लिए मशहूर है.

देवप्रयाग-

Read More