Inkhabar Hindi News

हर दिन लगानी चाहिए Sunscreen? भूलकर भी न करें छोड़ने की गलती

बिना वेरिफाई किए स्किनकेयर के दावे अक्सर साइंस पर आधारित मेडिकल सलाह पर हावी हो जाते हैं.

नियमित रूप से सनस्क्रीन लगाने के बावजूद भी विटामिन D का हेल्दी एब्जॉर्प्शन होता है.

स्टडीज से पता चलता है कि सनस्क्रीन त्वचा को लंबे समय तक धूप से होने वाले नुकसान से बचाती है.

SPF 30 से 50 UV किरणों से रोज़ाना भरोसेमंद सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

सनस्क्रीन सबसे अच्छा तब काम करती है जब इसे धूप में निकलने से पहले लगाया जाए.

असरदार कवरेज बनाए रखने के लिए हर कुछ घंटों में सनस्क्रीन दोबारा लगाएं.

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मिनरल या केमिकल सनस्क्रीन चुनें.

रोज़ाना सनस्क्रीन लगाने से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी होती है और स्किन कैंसर का खतरा कम होता है.

नियमित रूप से सनस्क्रीन का इस्तेमाल परिवारों के लिए स्वस्थ त्वचा की आदतों को बढ़ावा देता है.

Read More