July 27, 2024
  • होम
  • UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : October 16, 2022, 11:19 am IST

लखनऊ : UPSSSC PET 2022 Latest News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा इस समय खूब सुर्खियों में हैं. 15 और 16 अक्टूबर को चार शिफ्ट में आयोजित की जा रही इन परीक्षाओं को लेकर कई वीडियोज़ भी सामने आए जिसमें बसों और रेलवे स्टेशनों पर छात्रों की भारी भीड़ देखी गई. परीक्षा के पहले दिन यानि शनिवार (15 अक्टूबर 2022) को रेलवे स्टेशनों और बसों में छात्रों के जमावड़े ने सोशल मीडिया पर पूरा दिन यूपी पीईटी को चर्चा में बनाए रखा.

हत्थे चढ़े 23 सॉल्वर

अब शनिवार की शाम होते-होते यूपी एसटीएफ ने PET परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग के 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. परीक्षा के दूसरे दिन भी इस सॉल्वर गैंग की कार्रवाई जारी है. शनिवार तक PET परीक्षाओं में संलग्न सॉल्वर गैंग के 23 सदस्य STF की टीम के हत्थे चढ़ चुके हैं. इनमें से उन्नाव से 3, अमेठी से 2, प्रयागराज 2, कानपुर 2, सीतापुर 1, जौनपुर 2, शामली से सबसे ज्यादा 5, सिद्धार्थ नगर 1, बिजनौर 2, वाराणसी से 2 और मेरठ से 1 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इन परीक्षाओं में लाखों की तादाद में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है.

6 लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

जानकारी के अनुसार यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख के आस पास उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लेकिन रेलवे और बसों की कमी की वजह से इनमें से 6 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी. ख़बरों की मानें तो शनिवार को पहली शिफ्ट में कुल 34 प्रतिशत और दूसरी शिफ्ट 33 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में नहीं बैठे. पहले दिन की पहली शिफ्ट में कुल 6,17, 967 उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं आए. वहीं दूसरी शिफ्ट में 3,08,302 उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी. कुल मिलाकर केवल 6,31, 251 उम्मीदवार ही परीक्षा में उपस्थित हुए.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

बताते चलें कि यूपी पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जा रही है. जहां इन परीक्षाओं को दो-दो शिफ्ट में आयोजित किया गया है. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन