July 27, 2024
  • होम
  • Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे किफायती स्मार्ट टीवी! जानें शानदार फीचर्स और दाम

Xiaomi ने लॉन्च किया सबसे किफायती स्मार्ट टीवी! जानें शानदार फीचर्स और दाम

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : August 16, 2022, 6:17 pm IST

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने स्मार्टफोन्स के अलावा भी कई सारे गैजेट्स बनाए हैं जिनमें स्मार्ट टीवी भी शामिल है. बता दें, हाल ही में, Xiaomi ने भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट टीवी, जिसका नाम Xiaomi Smart TV 5A Pro है, इसे लॉन्च किया है.

ये स्मार्ट टीवी बेहद सस्ता है. इतना ही नहीं, इस स्मार्ट टीवी को 32-इंच के धमाकेदार डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें कई सारे जबरदस्त फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. चलिए डिटेल में जानते हैं कि इस स्मार्ट टीवी की कीमत कितनी है और इसमें आपको क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं..

Xiaomi Smart TV 5A Pro Launch

जैसा कि हमने आपको सभी बताया, Xiaomi ने अपनी 5A Series लाइनअप के अंतर्गत, मार्केट में एक नया Xiaomi Smart TV 5A Pro लॉन्च कर दिया है . शनदार डिजाइन और कमाल के फीचर्स वाले इस स्मार्ट टीवी को लेकर फैन्स बेहद उत्सुक हैं और इस कंपनी ने सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर को ऐसा लगता है कि इसे बेहद पसंद किया जाएगा.

Xiaomi Smart TV 5A Pro Display

Xiaomi Smart TV 5A Pro को 32-इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. ये टीवी Xiaomi के विविड पिक्चर इंजन के साथ आता है जिससे इसके डिस्प्ले और पिक्चर क्वॉलिटी देखने लायक हो जाती है. इस Quad Core Cortex A55 प्रोसेसर पर काम करने वाले Xiaomi Smart TV 5A Pro में आपके लिए बेहतर मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए DTS:X और DTS Visual:X भी दिए गए हैं.

Xiaomi Smart TV 5A Pro Features

बेस्ट साउंड सिस्टम
24W के डॉल्बी ऑडियो साउंड
1.5GB RAM
8GB का इंटरनल स्टोरेज
15 भाषाओ में कंटेन्ट ब्राउज
रिमोट क्विक वेक,
क्विक म्यूट और
क्विक सेटिंग्स बटन्स
एंड्रॉयड टीवी 11

Xiaomi Smart TV 5A Pro Price

आपको बता दें कि Xiaomi का यह नया स्मार्ट टीवी, Xiaomi Smart TV 5A Pro भारत में सिर्फ 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन