July 27, 2024
  • होम
  • कहर मचाने आ गया, oppo का शानदार Smartphone, दाम में एकदम किफायती

कहर मचाने आ गया, oppo का शानदार Smartphone, दाम में एकदम किफायती

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : August 17, 2022, 6:07 pm IST

नई दिल्ली: oppo का नया मॉडल Reno 8 4G इंडोनेशिया में लॉन्च हो गया है. बता दें ये नया Reno 8 सीरीज में स्टैंडर्ड, Pro और Pro + वेरिएंट के बाद चौथा डिवाइस है. लेटेस्ट पेशकश की बात करें तो ये oppo के 5G का थोड़ा टोंड-डाउन वर्जन है. oppo के Reno 8 4G में आपको 6.4-इंच का डिस्प्ले, 64MP का कैमरा और 4,500mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. oppo के इस फोन के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं oppo Reno 8 4G की कीमत और फीचर्स क्या है?

oppo के इस स्मार्टफोन की कीमत

oppo Reno 8 4G को दो शानदार रंग डॉनलाइट गोल्ड और स्टारलाइट ब्लैक रंगों में पेश किया गया है. यह Rp 4,999,000 यानी कि 26,814 रुपये में बिकने जा रहा है.

oppo Reno 8 4G के Specifications

6.43 इंच
एमोलेड डिस्प्ले
एफएचडी+ रिजॉल्यूशन
पंच-होल कटआउट
90Hz रिफ्रेश रेट
फिंगरप्रिंट स्कैनर
स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल
स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
यह 8GB रैम
256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज
5GB वर्चुअल रैम एक्सपेंशन तकनीक

oppo Reno 8 4G का Camera

oppo Reno 8 4G में आपको ट्रिपल रियर कैमरे देखने को मिलेंगे। इसके सेटअप में 2MP मैक्रो यूनिट और 2MP मोनो लेंस के साथ 64MP का मेन सेंसर शामिल है. इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग स्नैपर भी है.

oppo Reno 8 4G की Battery

इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिलती है. सॉफ्टवेयर के लिहाज से यह फोन Android 12 पर आधारित ColorOS 2.1 पर चलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन