July 27, 2024
  • होम
  • महाराष्ट्र में कोरोना का हाहाकार, 6 हजार के पार मिले नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना का हाहाकार, 6 हजार के पार मिले नए मामले

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : June 26, 2022, 10:32 pm IST

मुंबई, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जहाँ राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. बीते 24 घंटों में आये नए केसेस की संख्या 6 हज़ार के पार चली गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 6493 नए मामले दर्ज़ किए गए. इसी के साथ अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या में भी उछाल देखा गया है. जहां अब एक्टिव केसेस की संख्या 24 हज़ार के पार पहुँच गई है. इस दौरान कुल 5 मरीजों की कोरोना से जान भी गई है. इस बीच खतरा अब और भी बढ़ता नज़र आ रहा है. बात करें कोरोना के नए वैरिएंट की तो राज्य की राजधानी मुंबई से कोरोना ओमीक्रॉन के सब बीए.5 के तीन और बीए.4 के दो मामले दर्ज़ किये गए.

दिल्ली में कोरोना के 4717 सक्रिय मामले

बता दें कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर में शनिवार को कमी देखने को मिली है। हालांकि इस दौरान कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली में पिछले दिन कोरोना के 666 नए मामलें आए वहीं इस दौरान 1450 लोग कोरोना से ठिक भी हुए हैं। आईसीएमआई के पोर्टल में आई समस्या के कारण यह सटीक आकड़ा नही हो सकता है। दिल्ली में इस समय कोरोना के 4717 सक्रिय मामलें हैं। इनमें से 275 मरीज अभी अस्पताल में भर्ती हैं। पिछलें 24 घंटे में कोरोना के 8544 टेस्ट किए गए हैं।

बूस्टर डोज पर विशेष ध्यान

आईसीएमआर और भारत बायोटेक के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन