July 27, 2024
  • होम
  • Lok Sabha Election: यूपी में पांचवें चरण की 14 सीटों पर मतदान खत्म, 57 फीसदी के पार हुई वोटिंग

Lok Sabha Election: यूपी में पांचवें चरण की 14 सीटों पर मतदान खत्म, 57 फीसदी के पार हुई वोटिंग

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ है. पांचवे चरण में शाम 6 बजे तक यूपी में करीब 58% वोटिंग हुई है. बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर पेयजल, धूप से बचाव आदि के समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला।

अमेठी लोकसभा क्षेत्र का फाइनल मतदान-54.17 प्रतिशत

गौरीगंज- 55.16 प्रतिशत
अमेठी-51.43 प्रतिशत
तिलोई- 56.47 प्रतिशत
जगदीशपुर- 53.20 प्रतिशत
सलोन- 54.66 प्रतिशत

रायबरेली लोकसभा सीट का कुल मतदान- 57.85 प्रतिशत

बछरावां- 59.91 प्रतिशत
हरचंदपुर- 59.94 प्रतिशत
रायबरेली- 57.33 प्रतिशत
सरेनी- 55.39 प्रतिशत
ऊंचाहार- 57.08 प्रतिशत

यह भी पढ़ें-

आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन