July 27, 2024
  • होम
  • BJP के गुंडों पर हो FIR, छपरा में हुए बवाल पर बोलीं रोहिणी आचार्य

BJP के गुंडों पर हो FIR, छपरा में हुए बवाल पर बोलीं रोहिणी आचार्य

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : May 21, 2024, 1:38 pm IST

नई दिल्ली। Chhapra Firing: बिहार के छपरा में मंगलवार सुबह RJD-BJP समर्थक आपस में भिड़ गए। चुनावी रंजिश में गोलीबारी हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना में दो लोग घायल है, जिनका इलाज चल रहा है। घटना छपरा के नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक के पास हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान चंदन राय और दोनों घायल की गुड्डू राय और मनोज राय के रूप में हुई है।

क्या कहा रोहिणी आचार्य ने?

बिहार के छपरा फायरिंग मामले पर राजद नेता तथा सारण लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा कि बीजेपी के लोग डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। भाजपा वाले गुंडों पर FIR होनी चाहिए। प्रशासन से हमारी मांग है कि इन सभी गुंडों को पकड़कर जेल में डालें।

इंटरनेट बंद

एसपी गौरव मंगला ने जानकारी दी कि कल वोटिंग के दौरान राजद और बीजेपी समर्थक में झड़प हो गई थी। उसी के प्रतिक्रिया में आज सुबह फायरिंग हुई है। घटना के बाद दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सारण के डीएम अमन समीर ने मौत की बात स्वीकारते हुए कहा है कि कई राउंड गोलियां चलाई गई है।

यह भी पढ़ें-

नूडल के अंदर क्या है? Video देखकर हमेशा के लिए Noodle खाना छोड़ देंगे आप

दुल्हन का पूर्व प्रेमी पहुंचा शादी में, दुल्हे पर बरसाए मुक्के ही मुक्के! वीडियो हुआ वायरल

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन