July 27, 2024
  • होम
  • नेशनल पावर ग्रिड में आग लगने से दिल्ली के कई हिस्सों में 3 घंटे से बिजली गुल

नेशनल पावर ग्रिड में आग लगने से दिल्ली के कई हिस्सों में 3 घंटे से बिजली गुल

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : June 11, 2024, 6:31 pm IST

नई दिल्ली। पानी की किल्लत के बीच दिल्ली में अब बिजली संकट गहरा हो गया है। मंगलवार दोपहर 2 बजे से दिल्ली और गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली गुल है। इस कारण लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी इस बारे में जानकारी दी है।

आतिशी बोलीं नेशनल पावर ग्रिड फेल

आतिशी ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि दोपहर 2:11 बजे से दिल्ली के कई हिस्सों में बिजली गुल है। यूपी के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से ऐसा हुआ है। क्योंकि मंडोला सब-स्टेशन से दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मिलती है। इस कारण दिल्ली के कई हिस्से इससे प्रभावित हुए हैं।

राष्ट्रीय पावर ग्रिड की बड़ी विफलता

आतिशी ने आगे कहा कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बिजली अब धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में लौट रही है। लेकिन राष्ट्रीय पावर ग्रिड में यह बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है। मैं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और पीजीसीआईएल के अध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।

 

Modi 3.0: जेपी नड्डा अभी बने रहेंगे बीजेपी प्रमुख, इस महीने तक मिलेगा नया अध्यक्ष

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन