July 27, 2024
  • होम
  • लखनऊ की टीम कोलकाता को हराकर पहुंची शीर्ष पर, देखें किस नंबर पर है कौन सी टीम

लखनऊ की टीम कोलकाता को हराकर पहुंची शीर्ष पर, देखें किस नंबर पर है कौन सी टीम

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 10 या उससे अधिक मैच खेले हैं. 10 टीमों के बीच चल रही ट्रॉफी हासिल करने की जंग अब धीरे-धीरे और रोमांचक होती जा रही है. अब टॉप फोर की तस्वीर थोड़ी साफ होती दिख रही है. गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें टॉप-4 में बनी हुई हैं

top 10 ipl team
top 10 ipl team

कोलकाता को 75 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद लखनऊ की टीम पहली बार अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. लखनऊ की इस शानदार जीत के बाद गुजरात की टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है. दोनों टीमों के 11-11 मैचों में 16-16 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ की टीम आगे निकल गई है. तीसरे नंबर पर राजस्थान की टीम है. पंजाब को हराकर राजस्थान के 14 अंक हो गए हैं. चौथे नंबर पर आरसीबी की टीम है, जिसके 11 मैचों में 12 अंक हैं. दिल्ली की टीम ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है. अब दिल्ली के 10 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं.

दिल्ली की इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम नीचे फिसल गई है. टीम अब छठे नंबर पर है और उसके खाते में 10 अंक हैं. सातवें नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है.।10 मैचों में 5 जीत के साथ टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में है.

8वें नंबर पर कोलकाता की टीम है, जो 11 मैचों में केवल 4 जीत दर्ज करने में सफल रही है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई और मुंबई नौ और 10वें नंबर पर हैं. चेन्नई ने तीन जीते हैं जबकि मुंबई अब तक दो जीत दर्ज करने में सफल रही है.

य़ह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन